छत्तीसगढ़ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसाइटी बस्तर के अंतर्गत के विभिन्न पदों पर वाक इन इंटरव्यू

BASTAR Recruitment 2023! छत्तीसगढ़ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसाइटी बस्तर के अंतर्गत “ऑपरेटर, वेल्डर, प्लंबर, डेटा एंट्री ऑपरेटर” के विभिन्न रिक्त पदों पर वाक इन इंटरव्यू!

विभागीय पदों की संख्या : 06

संस्था का नाम:जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसाइटी
पद का नाम:ऑपरेटर, वेल्डर, प्लंबर, डेटा एंट्री ऑपरेटर

शैक्षणिक आहर्ता एवं अनिवार्य योग्ताएं:

प्राप्त संस्था से 8 वी पास / 10 वी पास / 12 वी पास / आई

आवेदन शुल्क :

General/OBC/Women/Ex -Serviceman-Nil
SC/ST/EWS/PH-Nil
Payment Mode-

आयु सीमा:

21 Year – 40 Year

वेतनमान:

आवेदन प्रस्तुत करने की
प्रक्रिया :- वाक इन इंटरव्यू

आवेदन करने की

आवेदन करने की-31-07-2023अंतिम तिथि:-10-08-2023वाक इन इंटरव्यू:-10-08-2023

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जगदलपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु अंशकालीन पूर्णत अस्थायी कुशल अतिथि प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसका चॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक 10/08/2013 को समय प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज स्किल सिटी, नकटी सेमरा जडावाल, जगदलपुर में किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति कोर्स एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी coda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट से एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला बस्तर के वेबसाईट www.bastar.gov.in से प्राप्त कर सकते है। अयोवर्णित पद व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार इच्छुक एवं पात्र आवेदक जो इस पद के लिये निर्धारित अहंताओं की पूरी करते ही अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज आडवाल जगदलपुर जिला बस्तर में वॉक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते है।

नियुक्ति संबंधी नियम एवं शर्तें

01. इच्छुक उम्मीदवार को अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार कराना होगा पंजीयन एवं सत्यापन हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक / तकनीकी अर्हता, अनुभव पमाण पत्र, आयु आदि के प्रमाण हेतु सभी आवश्यक मूल दस्तावेज व उसकी प्रमाणित 02 छायाप्रति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

02.आवेदक अपनी अहंता संबंधित अनुभव की जाग स्वयं कर एवं विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हताएं अनुभवः एवं शर्तों को पूरा करने उपरान्त हो दॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होगे चयन एवं सेवा के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर या असत्य जानकारी आदि दिये जाने पर आवेदन / नियुक्ति निरस्त कर दिया जायेगा। जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

03. साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय के दो घण्टे उपरान्त आददन स्वीकार नहीं जायेंगे।

04. यदि उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड के लिये सक्षम है पृथक पृथक आवेदन करें।

05. अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जावेगा।

06.आवेदक द्वारा दिये गये अनुभव की जाँच करायी जायेगी जांच में किसी भी प्रकार से गलत जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में आवेदन को अमान्य किया जावेगा

07. चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के वेब पोर्टल www.bastar.gov.in पर प्रदर्शित की जायेगी। आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नंबर/ ई-मेल आई.डी. का उल्लेख करें ताकि संपर्क किया जा सके।

08. चयनित अभ्यार्थियों को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि रू0 22.500/- एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा,मानदेय राशि प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगा, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी। किन्तु आगामी निरन्तर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।

09. उम्मीदवारों का ToT-Domain Certification & Platfrom Certification/CT सर्टिफाइड होना अनिवार्य है (प्रमाण पत्र संलग्न करें। चयन में ToT Domain Certification & Platfrom Certification / CT) अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी। किसी कोर्स में Tol Domain Certification & Platfrom Certification/CTI सर्टिफाईड अभ्यार्थी न मिलने की स्थिति में ही अन्य अभ्यार्थी को साक्षात्कार को अवसर दिया जायेगा।

10. अभ्यार्थी के संबंधित SSC से 10T Domain Certification & Platfrom Certification सर्टिफाइड नहीं होने की दशा में चयन उपरान्त ज्यानिंग दिनाक से 01 माह के भीतर स्वयं के खर्चे पर संबंधित सेक्टर में ToT सर्टिफिकेशन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा चयनित अभ्यार्थी की नियुक्ति निरस्त समझी जायेगी।

11. उपरोक्त वर्णित पद के सम्मुख दर्शाये गये अनुभव का होना अनिवार्य है समकक्ष अनुभव न होने की स्थिति में अभ्यार्थी साक्षात्कार हेतु पात्र नहीं होगें।

12.चयनित अभ्यार्थी को चयन उपरान्त सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्यानिंग लेना अनिवार्य है अन्यथा वयनस्वमेव निरस्त माना जायेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यार्थियों को मौका दिया जावेगा।

13. मतों में आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होंगे।

14. प्रशिक्षक का चयन पूर्णत अस्थायी होगा कार्य संतोषजनक पाये जाने पर कार्य की अवधि बढाई जा सकती है।

15. . चयन उपरान्त यदि कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर चयन निरस्त किया जा सकता है।

फ़ाइल:(PDF) Download
इसे भी पढ़ें 👇
अवश्य पढ़ें

Hindi Gyan मे आपका स्वागत है। इस ब्लॉक को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर हमसे कोई भी गलती हो गई हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम अपनी गलती सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे हम आपके लिए रोज इसी तरह की नई-नई जानकारियां लाते रहते हैं तो इसी तरह की और भी रोचक जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप पर भी हमसे जुड़ सकते हैं ।

उम्मीद है आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी रोज इसी तरह की नई-नई जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं तथा आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को जितना हो सके उतना अधिक अपने दोस्त व आसपास के लोगों को शेयर करें जिससे उन्हें भी नई वैकेंसी यों के बारे में पता चल सके आपका एक शेयर किसी बेरोजगार को रोजगार दिला सकता है।

WhatsApp पर Join करे

Leave a Comment