भर्ती |
शीर्षक: | सीधी भर्ती के अंतर्गत जिला कार्यालय बिलासपुर में विज्ञापित पदों की दावा-आपत्ति आमंत्रित किये जाने सूचना बाबत्। |
विवरण: | सीधी भर्ती के अंतर्गत जिला कार्यालय बिलासपुर में विज्ञापित पदों की दावा-आपत्ति आमंत्रित किये जाने सूचना बाबत्। |
प्रारंभ तिथि : | 31/07/2023 |
अंतिम तिथि : | 10/08/2023 |
जिला स्थापना अंतर्गत शीघ्रलेखक वर्ग-3 स्टेनो टायपिस्ट, सहायक ग्रेड-3. वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार, अर्दली, फर्रास प्रोसेस सर्वर, सहायक ग्रेड-3 (भू अभिलेख शाखा हेतु) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र अपात्र अभ्यर्थियों की पदवार सूची जिला कार्यालय बिलासपुर के सूचना पटल एवं वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर देखी जा सकती है।
उक्त पदों में भर्ती हेतु अभ्यर्थी पात्र / अपात्र सूची का अवलोकन कर किसी भी आवेदक को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर में पदवार सूची में दर्शित आवेदन कमांक अंकित करते हुए कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर के अधीक्षक कक्ष में दिनांक 31-7-2023 से दिनांक 10-8-2023 के सायं 5.30 बजे तक बंद लिफाफा में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात अथवा अन्य किसी माध्यम से या डाक से प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
फ़ाइल: | (PDF) Download |
उम्मीद है आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी रोज इसी तरह की नई-नई जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं तथा आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को जितना हो सके उतना अधिक अपने दोस्त व आसपास के लोगों को शेयर करें जिससे उन्हें भी नई वैकेंसी यों के बारे में पता चल सके आपका एक शेयर किसी बेरोजगार को रोजगार दिला सकता है।
इसे भी पढ़ें 👇