मटर की खेती कैसे करें पूरी जानकारी // matar ki kheti kaise kre

मटर की खेती

WhatsApp Image 2023 06 19 at 12.12.36 PM 1 HindiGyan.Net मटर की खेती कैसे करें पूरी जानकारी // matar ki kheti kaise kre

 

मटर की खेती सर्दी के दिनों में की जाती है मटर का उपयोग खाने और सब्जी बनाने दोनों रूपों में किया जाता है सर्दियों के दिनों में मटर का डिमांड बहुत ज्यादा होता है इसलिए मटर का अच्छा भाव सर्दियों के दिनों में मिल जाता है

मटर की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी

मटर की खेती के लिए हल्की दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है लेकिन इसकी खेती आप लाल मिट्टी में भी कर सकते हैं

बुवाई का सही समय

WhatsApp Image 2023 06 19 at 12.12.36 PM HindiGyan.Net मटर की खेती कैसे करें पूरी जानकारी // matar ki kheti kaise kre

 

मटर की खेती के लिए बुवाई का समय सबसे बढ़िया अक्टूबर माह का होता है लेकिन कुछ किसान जल्दी तुडाइ के चक्कर में सितंबर के माह में भी मटर की फसल को लगा देते हैं लेकिन सितंबर माह में लगाने से मटर का उत्पादन बहुत कम होता है इसलिए आप मटर की बुवाई अक्टूबर माह में ही करें

मटर की उन्नत किस्में

यह वह उन्नत किस्में है जिसकी तुडाइ 50 से 55 दिन में हो जाती है G–10, मालव, आर्केला, अरलीबैजर, बौनविले, असौजी , पंत उपवार, आदि

यह जो उन्नत किस्में है यह अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग आती है आप मटर की उन्नत किस्में चयन करने से पहले कृषि विशेषज्ञ से कितनों की जानकारी जरूर ले

मटर की खेती की बुवाई कैसे करें

अगर आप मटर की बुवाई करना चाहते हो तो उसमें गोबर की खाद डाल दे उसके बाद आप npk 12:32:16 डालकर मटर की बुवाई कर सकते हैं
सिंचाई करने के बाद पर्याप्त ओलम्मी देखकर सीडड्रिल की सहायता से बुवाई कर सकते हैं

मटर के बीज दर

मटर की खेती में 1 हेक्टेयर में 80 केजी बीज डालना चाहिए

 

 

मटर की खेती की सिचाई

मटर की सिंचाई के लिए आप को दो बार सिंचाई की आवश्यकता होती है पहला पानी बुवाई के बाद फूल के समय और दूसरा पानी दाना भराव के समय देना है मटर कम पानी में भी फसल पक कर तैयार हो जाता है मटर की खेती एक सस्ती और सुंदर खेती होती है मटर की तहरी तुडाइ पहले 60 दिनों में कर सकते हैं

अगर आप की फसल में इल्ली का प्रकोप हो जाए तो आप कोई भी कीट नाशक का उपयोग कर सकते हैं

इन्हे भी पढ़े

Leave a Comment