मटर की खेती
मटर की खेती सर्दी के दिनों में की जाती है मटर का उपयोग खाने और सब्जी बनाने दोनों रूपों में किया जाता है सर्दियों के दिनों में मटर का डिमांड बहुत ज्यादा होता है इसलिए मटर का अच्छा भाव सर्दियों के दिनों में मिल जाता है
मटर की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी
मटर की खेती के लिए हल्की दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है लेकिन इसकी खेती आप लाल मिट्टी में भी कर सकते हैं
बुवाई का सही समय
मटर की खेती के लिए बुवाई का समय सबसे बढ़िया अक्टूबर माह का होता है लेकिन कुछ किसान जल्दी तुडाइ के चक्कर में सितंबर के माह में भी मटर की फसल को लगा देते हैं लेकिन सितंबर माह में लगाने से मटर का उत्पादन बहुत कम होता है इसलिए आप मटर की बुवाई अक्टूबर माह में ही करें
मटर की उन्नत किस्में
यह वह उन्नत किस्में है जिसकी तुडाइ 50 से 55 दिन में हो जाती है G–10, मालव, आर्केला, अरलीबैजर, बौनविले, असौजी , पंत उपवार, आदि
यह जो उन्नत किस्में है यह अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग आती है आप मटर की उन्नत किस्में चयन करने से पहले कृषि विशेषज्ञ से कितनों की जानकारी जरूर ले
मटर की खेती की बुवाई कैसे करें
अगर आप मटर की बुवाई करना चाहते हो तो उसमें गोबर की खाद डाल दे उसके बाद आप npk 12:32:16 डालकर मटर की बुवाई कर सकते हैं
सिंचाई करने के बाद पर्याप्त ओलम्मी देखकर सीडड्रिल की सहायता से बुवाई कर सकते हैं
मटर के बीज दर
मटर की खेती में 1 हेक्टेयर में 80 केजी बीज डालना चाहिए
मटर की खेती की सिचाई
मटर की सिंचाई के लिए आप को दो बार सिंचाई की आवश्यकता होती है पहला पानी बुवाई के बाद फूल के समय और दूसरा पानी दाना भराव के समय देना है मटर कम पानी में भी फसल पक कर तैयार हो जाता है मटर की खेती एक सस्ती और सुंदर खेती होती है मटर की तहरी तुडाइ पहले 60 दिनों में कर सकते हैं
अगर आप की फसल में इल्ली का प्रकोप हो जाए तो आप कोई भी कीट नाशक का उपयोग कर सकते हैं
इन्हे भी पढ़े
- केसर की खेती कब और कैसे करें जाने पूरी जानकारी 2023
- प्याज की खेती कब और कैसे करे पुरी जानकारी । Pyaj ki kheti Full information
- गूगल बाट क्या है पूरी जानकारी what is Google bard ?
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ? what is artificial intelligence with full information
- Top 10 free SEO tools 2023 hindi me
- Best 3 Skills जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते हो 2023
- Best 6 online money earning app- 6 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके