मिर्ची की खेती के लिए समय
मिर्ची की खेती लगभग पूरे भारत में की जाती है मध्य प्रदेश केरला हरियाणा चंडीगढ़ हर जगह मिर्ची की खेती की जाती है मिर्ची की खेती जून-जुलाई में ट्रांसप्लांट किया जाता है
मिर्ची की खेती के लिए मिट्टी
मिर्च की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है बस यहां ध्यान रखना चाहिए कि मिट्टी हल्का होना चाहिए ताकि जो मिर्च के पौधे का जड़ होता है वह मिट्टी के अंदर पूरी तरीके से अच्छे से फैल जाए और नीचे तक फैले मिर्च एक ऐसा पौधा होता है जो लंबे समय तक फल देता है
तो इसीलिए अगर आपको लंबे समय के लिए उत्पादन लेना है तो इसके लिए जड़ नीचे तक जाना बहुत जरूरी होता है और जड़ नीचे तक तभी जाएगा जब आप की मिट्टी हल्की होगी
मिर्ची की खेती की किस्मे
आप अपने एरिया के हिसाब से और मौसम के हिसाब से अपनी वैरायटी चुन सकते हैं मिर्ची की खेती की वैरायटी चुनने के लिए आपको अपने एरिये की जानकारी होना जरूरी है कि आपकी एरिया में कौन सी किसमें ज्यादा महंगी बिकती है और किस की मांग ज्यादा है हम आपको 5 सबसे अच्छी किस्मे बतायेंगे जिससे आप मिर्ची की खेती मे अधिक पैदावार होगी
1 aastha :-
आपका एक बहुत अच्छी वैरायटी होती है हाई बी एच का आस्था नीचे की तरफ से फूलता है यह एक काफी अच्छा वैरायटी है इसमें ज्यादा रोगो या बीमारियों का खतरा कम होता है
2 seminis का siam hot
3 nun 2074
4 AK-47
5 VNR SEED
मिर्ची के पोधो की दूरी distance maintain
मिर्ची का पौधा पास पास मे नहीं लगाना चाहिए क्युकी पास पास मे लगाने से उत्पादन बहुत कम होता है जब आप मिर्ची की खेती करने जा रहे हो तो एक पौधे से दूसरे पौधे का डिस्टेंस डेढ़ से दो फीट रखना है और रो से रो तक का डिस्टेंस 2 से 3 फीट का डिस्टेंस रखना है
खाद
हमें क्या पता होना चाहिए कि कौन से समय में कौन सा खाद डालना है और कितनी मात्रा में डालना है और खाद कैसा होना चाहिए तभी मिर्ची के पौधे से लंबे समय तक अच्छी पैदावार मिलेगी मिर्च की खेती कैसे खेती होती है लंबे समय तक इसका फसल लिया जाता है
अगर आप सिर्फ एक बार खाद डाल दे तो आपको मिर्च की खेती की पैदावार लंबे समय तक नहीं मिलेगी तो इसलिए आपको समय समय पर खाद खेत में डाले की आवश्यकता होती है
मिर्च की खेती के लिए खेतों को जोताई की जाती है तो खेतो मे गोबर की खाद डाली जाती है एक एकड़ के खेत मे 4 से 5 ट्राली गोबर का खाद डालना चाहिए और अच्छी तरह से उसे मिट्टी मे मिला देना चाहिए
जब हम पौधों को ट्रांस प्लांट करेंगे तो DA पिक खाद डालना चाहिये
और फिर 15 से 20 दिन मिर्च की खेती हो जाती है तो नाइट्रोजन यूरिया और उसके साथ-साथ यूनिक एसिड 5 से 6 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से लेना है
इसके साथ साथ आपको regent ultra लेना है और इन सब को एक साथ मिलाकर के खेत में डाल देना है और खेतों में पानी भी डाल देना है
मिर्च की खेती की सिचाई
मिर्ची की खेती में सिंचाई आप लोग को मिट्टी के हिसाब से और तापमान के हिसाब से करनी होती है क्योंकि मिट्टी एक बार सिंचाई करने से बहुत दिनों तक मिट्टी में नमी रहती है तो आप लोगों को जल्दी-जल्दी सिंचाई करने की जरूरत नहीं है इसलिए आप मिट्टी के हिसाब से सिंचाई कीजिए
नोट :- आप जिस भी तरह की खेती करना चाहते हैं या जिस भी बीज का इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी अपने आसपास के कृषि केंद्र में जाकर अवश्य लें।
इन्हे भी पढ़े
- हाइब्रिड सरसो की खेती | Hybrid sarso ki kheti 2023
- जैविक खेती क्या हैं jaivik kheti kya hai? 2023
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ? what is artificial intelligence with full information
- गूगल बाट क्या है पूरी जानकारी what is Google bard ?