मिर्ची की खेती कैसे करें पुरी जानकारी // mirchi ki kheti kaise kare

मिर्ची की खेती के लिए समय

मिर्ची की खेती लगभग पूरे भारत में की जाती है मध्य प्रदेश केरला हरियाणा चंडीगढ़ हर जगह मिर्ची की खेती की जाती है मिर्ची की खेती जून-जुलाई में ट्रांसप्लांट किया जाता है

मिर्ची की खेती के लिए मिट्टी

WhatsApp Image 2023 06 19 at 12.46.56 PM HindiGyan.Net मिर्ची की खेती कैसे करें पुरी जानकारी // mirchi ki kheti kaise kare

 

मिर्च की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है बस यहां ध्यान रखना चाहिए कि मिट्टी हल्का होना चाहिए ताकि जो मिर्च के पौधे का जड़ होता है वह मिट्टी के अंदर पूरी तरीके से अच्छे से फैल जाए और नीचे तक फैले मिर्च एक ऐसा पौधा होता है जो लंबे समय तक फल देता है 

तो इसीलिए अगर आपको लंबे समय के लिए उत्पादन लेना है तो इसके लिए जड़ नीचे तक जाना बहुत जरूरी होता है और जड़ नीचे तक तभी जाएगा जब आप की मिट्टी हल्की होगी

मिर्ची की खेती की किस्मे

WhatsApp Image 2023 06 19 at 12.46.57 PM HindiGyan.Net मिर्ची की खेती कैसे करें पुरी जानकारी // mirchi ki kheti kaise kare

 

आप अपने एरिया के हिसाब से और मौसम के हिसाब से अपनी वैरायटी चुन सकते हैं मिर्ची की खेती की वैरायटी चुनने के लिए आपको अपने एरिये की जानकारी होना जरूरी है कि आपकी एरिया में कौन सी किसमें ज्यादा महंगी बिकती है और किस की मांग ज्यादा है हम आपको 5 सबसे अच्छी किस्मे बतायेंगे जिससे आप मिर्ची की खेती मे अधिक पैदावार होगी

1 aastha :-

आपका एक बहुत अच्छी वैरायटी होती है हाई बी एच का आस्था नीचे की तरफ से फूलता है यह एक काफी अच्छा वैरायटी है इसमें ज्यादा रोगो या बीमारियों का खतरा कम होता है

2 seminis का siam hot
3 nun 2074
4 AK-47
5 VNR SEED

मिर्ची के पोधो की दूरी distance maintain

मिर्ची का पौधा पास पास मे नहीं लगाना चाहिए क्युकी पास पास मे लगाने से उत्पादन बहुत कम होता है जब आप मिर्ची की खेती करने जा रहे हो तो एक पौधे से दूसरे पौधे का डिस्टेंस डेढ़ से दो फीट रखना है और रो से रो तक का डिस्टेंस 2 से 3 फीट का डिस्टेंस रखना है

खाद

हमें क्या पता होना चाहिए कि कौन से समय में कौन सा खाद डालना है और कितनी मात्रा में डालना है और खाद कैसा होना चाहिए तभी मिर्ची के पौधे से लंबे समय तक अच्छी पैदावार मिलेगी मिर्च की खेती कैसे खेती होती है लंबे समय तक इसका फसल लिया जाता है

 अगर आप सिर्फ एक बार खाद डाल दे तो आपको मिर्च की खेती की पैदावार लंबे समय तक नहीं मिलेगी तो इसलिए आपको समय समय पर खाद खेत में डाले की आवश्यकता होती है

मिर्च की खेती के लिए खेतों को जोताई की जाती है तो खेतो मे गोबर की खाद डाली जाती है एक एकड़ के खेत मे 4 से 5 ट्राली गोबर का खाद डालना चाहिए और अच्छी तरह से उसे मिट्टी मे मिला देना चाहिए
जब हम पौधों को ट्रांस प्लांट करेंगे तो DA पिक खाद डालना चाहिये

और फिर 15 से 20 दिन मिर्च की खेती हो जाती है तो नाइट्रोजन यूरिया और उसके साथ-साथ यूनिक एसिड 5 से 6 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से लेना है
इसके साथ साथ आपको regent ultra लेना है और इन सब को एक साथ मिलाकर के खेत में डाल देना है और खेतों में पानी भी डाल देना है

मिर्च की खेती की सिचाई

मिर्ची की खेती में सिंचाई आप लोग को मिट्टी के हिसाब से और तापमान के हिसाब से करनी होती है क्योंकि मिट्टी एक बार सिंचाई करने से बहुत दिनों तक मिट्टी में नमी रहती है तो आप लोगों को जल्दी-जल्दी सिंचाई करने की जरूरत नहीं है इसलिए आप मिट्टी के हिसाब से सिंचाई कीजिए

नोट :- आप जिस भी तरह की खेती करना चाहते हैं या जिस भी बीज का इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी अपने आसपास के कृषि केंद्र में जाकर अवश्य लें।

इन्हे भी पढ़े

Leave a Comment