मूंग की खेती
अगर आप भी गेहूं कटाई चने कटाई के बाद या फिर कोई भी फसल की कटाई के बाद या गर्मियों के दिनों में खेत खाली पड़ा हुआ है तो आप मूंग की खेती कर सकते हो क्योंकि मूंग की फसल पर कम लागत आती है यह कम लागत वाली फसल होती है और कम लागत में ऑफिस से बहुत अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते हैं
अनुकूल समय
अगर आप मूंग की फसल लगाना चाहते हैं तो 15 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के मध्य बुवाई कर देनी चाहिए और जून जुलाई के मध्य आप बुवाई कर सकते हैं लेकिन 15 मार्च से 5 अप्रैल का समय बहुत अच्छा माना गया है लेकिन या भी नहीं है कि सिर्फ मार्च महीने में ही बुवाई करें आप कभी व्हिस्की बॉय कर सकते हैं
मूंग की वैरायटी
यदि आप मूंग की खेती कर रहे हैं तो सबसे पहले परेशानी यहां आती है कि हमें किस वैरायटी को लेना चाहिए यही समझ नहीं आता है क्योंकि हमारी फसल का उत्पादन वैरायटी से संबंधित है इसलिए वैरायटी हमेशा अच्छी लेनी चाहिए जिससे फसल अच्छी हो तो हम आपको ऐसे ही कुछ अच्छी वैरायटी बताने जा रहे हैं
उन्नत शील किस्में
-
- HM – 421
-
- सम्राट PDM – 139
-
- IPM 410 – 3 शिखा
-
- पूसा विराट
-
- NM – 47
प्रति एकड़ बीच
1 एकड़ में 7 किलोग्राम से लेकर 8 किलोग्राम आपको बीच की आवश्यकता पड़ेगी यदि आप 1 एकड़ में मूंग की खेती कर रहे हैं
पौधों की दूरी
लाइन से लाइन की दूरी = 10 / 12 इंच रखनी चाहिए
सिंचाई प्रबंधन
मूंग की खेती में कम से कम 4 सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है और अगर हल्की भूमि है तो 8 से 10 दिनों के अंतराल में सिंचाई करनी चाहिए और अगर भारी भूमि है तो 10 से 15 दिनों के अंतराल में सिंचाई करनी चाहिए
फसल के लिए खाद
जिस प्रकार मनुष्य को अच्छे पोषक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है भोजन की आवश्यकता पड़ती है उसी प्रकार पौधों को भी एक न्यूट्रल्स की आवश्यकता पड़ती है सही तरीके से सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है और सही तरीके से खाद की आवश्यकता पड़ती है
बैसल डोज
-
- DAP = 15 kg +
-
- micronutrianta खाद = 5 kg +
• माइकोराइजा = 3 kg
( प्रति एकड़ बुवाई के समय प्रयोग करें)
और गोबर की खाद एक से दो ट्रॉली इस्तेमाल करना चाहिए जब आप बुआई कर रहे हो प्रति एकड़ की दर से करना चाहिए
- micronutrianta खाद = 5 kg +
खरपतवार नियंत्रण
मूंग की खेती में निंदाइ कुड़ाई अच्छी तरीके से करनी चाहिए बुवाई के तुरंत बाद 72 घंटों के अंदर खरपतवार नाशक स्प्रे की जाती है उसे हम pendamithatin 30 % EC = 1 लिटर 200 लिटर पानी में खोलकर स्प्रे करना चाहिए बुवाई के तुरंत बाद फिर से खरपतवार में नियंत्रण होता है
बीज उपचार
अगर आप हाइब्रिड वैरायटी लगा रहे हैं तो आपको बीज उपचार करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर देसी घर की वैरायटी लगा रहे हैं तो indofil M 48 , saaf और भी बहुत सारी स्प्रे आती है इनमें से किसी भी एक का स्प्रे कर सकते हैं इन सभी में से किसी एक में से बीज उपचार जरूर करना चाहिए बीज उपचार करने से काफी स्वस्थ जड़ों का प्रकाश होता है इससे फंगस मुफ्त फसल होती है
Sprey schedule
हमने मूंग की बुवाई कर दी है और सही तरीके से सिंचाई भी कर रहे हैं और अच्छी तरीके से मूंग की फसल की देखभाल कर रहे हैं लेकिन फिर भी बीमारी आ जाएंगे पत्तियों को खाने वाले छोटे-छोटे कीड़े पौधों पर आ जाते हैं तो आपको स्प्रे कर लेनी है
पहला एक्सप्रेस 12 से 13 दिन के मध्य करनी चाहिए
-
- emamectin benzoate = 10 Gm +
-
- UPI saaf fungicide = 40 gm
( 15 लीटर पानी में घोल कर इसे स्प्रे करें )
2nd spray = 25 से 30 दिन के मध्य
-
- bayer fame = 6 ml +
-
- swadheen fungicide = 40 ml +
-
- fentak plus tonic = 10 ml
3rd spray = 45 दिन की फसल होती है
-
- syngenta ampligo = 10 ml +
-
- syngenta quantis = 40 ml
( 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करे )
इन्हे भी पढ़े
मूली की खेती कैसे करें पूरी जानकारी // muli ki kheti kaise kare
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ? what is artificial intelligence with full information
- Top 10 free SEO tools 2023 hindi me
- Best 3 Skills जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते हो 2023
- Best 6 online money earning app- 6 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- Best top 5 professional video editing apps for Android
- अरहर की खेती कैसे करे पुरी जानकारी
- क्या आपके हाथ में है राजयोग ? जाने राज योग की निशानियां |Rajyog in your Palm line
- फूल गोभी की खेती कैसे करें पूरी जानकारी
- Skin care :- कभी ना करें चेहरे पर इन चीजों का इस्तेमाल आपका चेहरा हो सकता है।बर्बाद