विभागीय पदों की संख्या | 88 |
संस्था का नाम: | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग |
पद का नाम | चौकीदार, आया, स्वीपर, भृत्य, ड्रेसर ग्रेड- 1, ड्रेसर ग्रेड-2, अटेंडेंट |
शैक्षणिक योग्ता | मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वी पास / 10 वी पास / 12 वी पास |
आवेदन शुल्क: | Nill |
आयु | 18 से 40 वर्ष तक |
फ़ाइल | (PDF) Download |
विज्ञापित पदों की पूर्ति हेतु सेवाभर्ती नियमानुसार विहित शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है :-
क्र | पदनाम | पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता/ तकनीकी अहर्ता |
1 | ड्रेसर ग्रेड-01 | (1) 10+2 पद्धति से विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये। (2) आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये। (3) छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल से ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिये (4) विकलांगता मान्य-OL, HH |
2 | ड्रेसर ग्रेड-02 | (1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) पद्धति से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण (2) विकलांगता मान्य-OL, HH |
3 | ओपीडी, अटेण्डेंट | (1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा आठवी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
4 | भृत्य / चतुर्थ श्रेणी | (1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए । (2) विकलांगता मान्य – OA, OL, B, LV, HH |
5 | भृत्य / वार्ड व्वाय | (1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। (2) विकलांगता मान्य-OA, OLLV |
6 | आया | (1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। (2) विकलांगता मान्य-OA, OLLV |
7 | स्वीपर | (1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। (2) विकलांगता मान्य-OA, OLLV |
8 | चौकीदार | (1) किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
नियम व शर्ते :-
- जिन पदो के लिए कांऊसिल में पंजीयन प्रावधानित है, उक्त पदों पर आवेदन तिथि को जीवित स्थायी पंजीयन अनिवार्य होगा, शेष पदों पर जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य होगा ।
- निर्धारित समय सीमा में प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों में से विज्ञापित पदों की संख्या के आधार पर अभ्यर्थियों का मेरिट आधार पर निम्नानुसार सत्यापन हेतु बुलाया जावेगा ।
अनिवार्य दस्तावेज
(i) 8वीं अथवा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची (जन्मतिथि सत्यापन के वर्ष की अंकसूची
(ii) निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक
(iii) तकनीकी योग्यता का प्रमाण पत्र
(iv) संबन्धित कौंसिल का जीवित / स्थायी पंजीयन / जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र (जिन पदों हेतु लागू हों)
(v) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र
(vi) छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र
(vii) दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) शारीरिक दिव्यांग आवेदन हेतु जिला मेडिकल बोर्ड से 40 प्रतिशत से अधिक का जीवित दिव्यांगता प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है
(viii) शासकीय / अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र में संलग्न करना अनिवार्य होगा । 3. मूल प्रमाण पत्र का सत्यापन – अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में दिये गये समस्त प्रविष्टियां मूल दस्तावेज
अनुसार सही होना चाहिये। अंतिम चयन के पूर्व या पश्चात् दस्तावेज जांच में पाया जाता है कि
आवेदन में अंकित जानकारी त्रुटिपूर्ण या अधूरी है तो उन्हे आगामी अंतिम चयन सूची में सम्मिलित
नही किया जावेगा। चयन के पूर्व / पश्चात् किसी भी समय किसी भी पक्ष की ओर से जानकारी त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर उनका चयन निरस्त किया जावेगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय नियुक्तिकर्ता का होगा। 4. वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन के उपरांत नियुक्ति से संबंधित आगामी सभी सूचनायें, प्रक्रिया
तथा चयनित उम्मीदवारों की सूची, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सूचना एवं दुर्ग जिले की वेबवाइट durg.gov.in पर देखा जा सकेगा. इस कार्यालय से किसी प्रकार पत्राचार नहीं किया जावेगा। 5. एक से अधिक पदों में भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग
ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
- उपरोक्त विज्ञापन में दर्शित पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन हो सकता है। अधिसूचित रिक्तियों में पदों की संख्या को घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है या निरस्त भी किया जा सकता है एवं पात्र उम्मीदवार नहीं होने की दशा में चयन समिति द्वारा उपरोक्त पदों पर भर्ती निरस्त कर पुनः पद विज्ञापित किया जा सकता है ।
इसे भी पढ़ें 👇