इस बार 8 सावन सोमवार शिवजी करेंगे हर मनोकामना पूरी 12 राशियों के 12 शिव मंत्र जाप

शिव जी कि उपासना के 59 दिन है 12 राशियों के 12 शिव मंत्र जाप

इस बार सावन का महीना करीब 2 महीने का होने वाला है। इस बार सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो रही है और 31 अगस्त 2023 को इसका समापन होगा। यानी इस बार भक्तों को भगवान शिव की उपासना के लिए करीब 59 दिन मिलने वाले हैं। सावन सोमवार

WhatsApp Image 2023 07 05 at 12.22.20 PM 2 HindiGyan.Net इस बार 8 सावन सोमवार शिवजी करेंगे हर मनोकामना पूरी 12 राशियों के 12 शिव मंत्र जाप

12 राशि के शिव पूजन मंत्र – shiv poojan mantra on 12 rashi

मेष- ॐ ममलेश्वराय नमः ।

वृषभ- ॐ नागेश्वराय नमः ।

मिथुन- ॐ भूतेश्वराय नमः ।

कर्क – ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ ।

सिंह- ॐ नमः शिवाय ।

कन्या- शिव चालीसा पाठ ।

तुला – रुद्राष्टक का पाठ ।

वृश्चिक- ॐ अंगारेश्वराय नमः ।

धनु- ॐ रामेश्वराय नमः ।

सावन में इच्छापूर्ति हेतु सिद्ध उपाय

आर्थिक संकट को दूर करने के लिए पूर्व दिशा में बैठकर सात कौड़ियों और एक छोटे शंख को मसूर की दाल पर स्थापित करें और मूंगे की माला से 5 माला ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का जप करें। जप के पूरा होने के बाद सारी सामग्री को किसी अंजान स्थान पर जाकर जमीन में दबा दें।

आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी सुख और

WhatsApp Image 2023 07 05 at 12.24.40 PM HindiGyan.Net इस बार 8 सावन सोमवार शिवजी करेंगे हर मनोकामना पूरी 12 राशियों के 12 शिव मंत्र जाप

सौभाग्य की कमी न हो तो सावन के महीने में रोजाना 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नमः शिवाय मंत्र लिखकर उसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी के प्रवेश के साथ परिवार में खुशियां बढ़ेंगी।

इन्हें भी पढ़ें

महादेव को बेहद पसंद है। यह 08 पत्ते, सावन में चढ़ाने आपको मिलेगा मनचाहा फल

Read more: इस बार 8 सावन सोमवार शिवजी करेंगे हर मनोकामना पूरी 12 राशियों के 12 शिव मंत्र जाप

Leave a Comment