स्ट्राबेरी की खेती की किस्में
1 camarosa
2 seascepe
3 sweet Charlie
4 fair fox
5 elista
6 ofra
7 chandler
यह सभी किस्में बहुत अच्छी हैं जिससे आप स्ट्राबेरी की खेती तरह कर सकते है जिससे आपको काफी फायदा भी होगा
स्ट्राबेरी की खेती करने का तरीका
स्ट्राबेरी की खेती करना काफी सिंपल होता है सबसे पहले 1 एकड़ के अंदर 20 टन गोबर की खाद डालने अगर आप की जमीन थोड़ी हल्की है तो उसके अंदर नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश यह भी डाल सकते हैं उसके बाद उसे अच्छे से ट्रैक्टर के माध्यम से जोत लीजिये और उसके बाद आपको इसके अंदर width बनाना है 3 foot चौड़ा width और हर width के साइड मे 1 से 1.5 foot की नाली बनानी है width जो है जमीन से 1 foot ऊचा होना चाहिए इस तरह से आपको width बनाने है
पौधे की दूरी
पौधे से पौधे की दूरी 1 फीट और जो width है वह तीन फुट का होना चाहिए एक width पर तीन लाइन बनती है आप 3 फीट मे 2 width लगा सकते हो
आपको width के उपर मल्चिंग पेपर लगाना ही होगा उसका कारण यह है कि जो स्टोबेरी की खेती होती है उसे 70 से 90 परसेंट तक उमस की आवश्यकता होती है नवमी की आवश्यकता होती है जमीन के अंदर और जमीन के अंदर उमस बनाए रखने के लिए और नमी बनाए रखने के लिए आपको मल्चिंग पेपर का उपयोग करना ही करना होगा सबसे अच्छा मल्चिंग पेपर होता है
पानी
पौधे लगाने के बाद हमें यह ध्यान रखना है कि पानी पौधे के ऊपर कभी रुके नहीं पानी पूरी तरह से बह जानी चाहिए
1 एकड़ में कितने स्टोबेरी होते हैं
अगर आप 1 एकड़ में 5000 पौधे भी सुरक्षित रख लेते हैं तो और उन्हें कामयाब कर लेते हैं तो तो पर पौधे की एवरेज होती है 200 ग्राम मिनिमम और 500 ग्राम मैक्सिमम हम मान कर चलते हैं मिनिमम से मिनिमम अगर 200 ग्राम पौधे पर मिनिमम हो जाती है तो 5000 पौधों पर 1000000 ग्राम हो जाती है यानी कि 1000 किलो हो जाती है और 1000 किलो जो होती है ₹200000 मिनिमम से मिनिमम बिकेगी
अगर आप बाजार में डिब्बों में पैक करके खुद रेडिंग लगा कर भेजते हैं तो शायद महंगी भी दिख सकती है लेकिन जो होलसेल से किसान होलसेल में बेचते हैं वह मिनिमम से मिनिमम रेट मैं सो जाता है ₹200 किलो में जाता है लेकिन इसका मैक्सिमम 3.5 सौ किलोग्राम भी चला जाता है लेकिन हम आप को मिनिमम से मिनिमम बता रहे हैं वह ₹200 किलो है
तो आप मान के चलिए 1000 किलो * 200 रुपए किलो तो आप ₹200000 प्रति एकड़ कमा सकते हैं
स्ट्रॉबेरी की खेती कब करें
स्टोबेरी की खेती करने का सबसे बेस्ट मौसम 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आप स्ट्रॉबेरी की खेती बहुत अच्छे से होगा और आपको मुनाफा भी देगा अगर आप इस महीने में स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं तो आपको 40 से 45 दिन में यह फल दे देगा आप स्ट्रॉबेरी की खेती घर में भी कर सकते हैं इससे घर में करने के लिए आप 1 जनवरी तक कभी भी लगा सकते हैं
आपको पहले इसे अपने घर में उगा कर देखना चाहिए कि आपके एरिया में यहां कितना टेंपरेचर लेते हैं और उठता है कि नहीं उसके बाद ही आप इसकी खेती करें क्योंकि आपको इसमें फायदा बहुत नजर आएगा लेकिन अगर स्ट्रॉबेरी की खेती में बीमारी आ गई तो पूरी फसल बर्बाद हो जाती है अगर बीमारी नहीं आई तो आपके पास पैसा ही पैसा होगा इसके बाद भी आप बड़े स्तर पर इसकी स्ट्रॉबेरी की खेती कर सकते हैं
इन्हे भी पढ़े
आलू की खेती कैसे करें पुरी जानकारी
चंदन की खेती कैसे करे पुरी जानकारी
- बिना पैसे की प्लॉट कैसे खरीदें | How to Buy Plot with No Money
- गूगल बाट क्या है पूरी जानकारी what is Google bard ?
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ? what is artificial intelligence with full information