June 4, 2023

हाइब्रिड सरसो की खेती | Hybrid sarso ki kheti 2023

 

हाइब्रिड सरसो की खेती

सरसों की बहुत सारी वैरायटी आती है। आप अपनी मर्जी किसी भी वैरायटी के सरसों का चयन करके सरसों लगा सकते हैं किंतु जो हाइब्रिड सरसों लगाना चाहते हैं उनके यह जानना बहुत जरूरी होता है कि आप कौन सी वेराइटी लगाएं जिससे कि अच्छा उत्पादन प्राप्त हो तो आप इस ब्लॉग को पढ़कर सभी प्रकार के ब्रिङो के बारे में के बारे में जानकर कंपेयर कर सकते हैं। की आपके लिए कौन सी वेराइटी अच्छी रहेगी जिसे लगाकर आप एक अच्छा उत्पादन प्राप्त करना हो तो आप इस ब्लॉग को पढ़कर सभी प्रकार के ब्रिङो के बारे में जानकर कंपेयर कर सकते हैं।

वैरायटओ के बारे में जाने से पहले कुछ चीजों का ध्यान अवश्य रखें

• जब भी आप बीज खरीदने जाए उस पर आप देखे की बीच की जो पैकिंग की डेट है वह जिस साल खरीद रहे है उसी वर्ष की हो पिछले साल की ना हो कभी-कभी ऐसा होता है कि जब आप बीज लेने जाते हैं तो दुकान वाले आपको पुराने वर्ष का भी बीज दे देते हैं जिसमें जर्मन एडिशन की परसेंटेज कम होती है जिससे उपज की संभावना कम हो जाती है।

 

• जब भी आप बेावाई करे उससे पहले बीज उपचार अवश्य करें बीज उपचार के लिए आपसी थीरम का इस्तेमाल सकते हैं। या फिर कार्बेंडाजिम आदि का आप उचार कर सकते हैं।

• आप इस बात का ज्यादा ध्यान रखें कि सरसों सितंबर के महीने में ना लगाएं क्योंकि सितंबर के महीने में मौसम परिवर्तित होने के कारण गर्मी होने से सरसों के ऊपर की संभावना कम हो जाती है। सरसों के ऊपर कई तरह की बीमारियां मच्छर मक्खी का प्रकोप होने की भी संभावना बढ़ जाती है सरसो को 10 अक्टूबर के बाद ही लगाएं

जिन्हें सरसों की खेती करने की जल्दी है वह जल्दी लगा सकते हैं पर सरसों की बुवाई का सही समय है वह 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच है इसमें अगर आप सरसों की खेती करते हैं तो बहुत अच्छी आपको पैदावार प्राप्त होती है।

सरसों की वैरायटीया

 

(1) Advanta 414 ( एडवांटा 414)

यह बहुत अच्छी वैरायटी है।

• इसके अंदर जो उपज है वह लगभग 10 से 12 कुंतल प्रति एकड़ मिल सकती है।

• इसकी हाइट लगभग 5:30 तक रहेगी के दाने की क्वालिटी भी अच्छी होती है ।

• यह वैरायटी लगभग 120 से 130 दिनों में बनकर तैयार हो जाती है।

(2) Proagro 5222 (प्रोएग्रो 5222)

यह बहुत अच्छी वैरायटी है अगर हम इस वैरायटी की खासियत की बात करें तो यह

• 125 से 130 दिन में तैयार हो जाती है जो कि एक सामान्य समय के अंदर आता है।

• इस वैरायटी के अंदर 5111 से ज्यादा हाइट होती है इसकी हाइट मीडियम होती है।

• इसका रंग गहरे भूरे रंग का होता है और दाना थोड़ा मोटा होता है।

• अगर हम इसके तेल की मात्रा की बात करें तो इसके अंदर लगभग 41- 42 % तेल इसके अंदर रहता है।जिसे एक अच्छा तेल हम कह सकते हैं।

• इसके ऊपज काफी हद तक अच्छी होती है इसके ऊपर लगभग 12 से 14 कुंतल प्रति एकड़ के हिसाब से आपको मिल सकती है।

(3) Shriram 1666( श्रीराम 1666)

आमतौर पर किसानों का श्रीराम कंपनी के ऊपर विश्वास काफी अधिक होता है श्रीराम कंपनी का बीज काफी अच्छा होता है।

श्री राम 1666 की विशेषता :-

• यह वैरायटी लगभग 125 से 30 दिन में तैयार हो जाती है।

• इसकी हाइट लगभग 5 से 5:30 फीट हाइट रहती है।

• इसकी हाइट लगभग 5 से 5:30 फीट हाइट रहती है।

• ऊपर की बात करें तो लगभग 12 से 15 कुंटल फसल प्रति एकड़ इस वैरायटी की उपज है।

(4) Poineer 45S46 (पौईनर 45S460)

वैरायटी बहुत अच्छी वैरायटी है अधिकतर किसानों की पहली पसंद यही वैरायटी होती है यह वैरायटी बहुत अच्छी उपज देती है सरसों के लिए यह वैरायटी बहुत ही उच्च मानी जाती है।

• यह वैरायटी 125 -130 दिन में तैयार हो जाती है।

• इसकी हाईट लगभग 5 से 5:30 फीट के आसपास होती है।

• सबसे बड़ी खासियत इसकी या है कि इसके अंदर तेल की मात्रा अधिक पाई जाती है।

• इसका दाना भूरे काले कलर का होता है।

• इसके अंदर फलियां भी बहुत अच्छी होती है 5-6 फलियां निकल जाती है।

• अगर हम इसके उत्पादन की बात करें तो10 से 12 कुंटल इसकी उपज निकल जाती है।

जो किसान देरी से इसका उत्पादन करना चाहते हैं वह Poineer की 45S35 लगा सकते हैं यह से 5 दिन में तैयार हो जाती है इसके ऊपर थोड़ी सी हल्की होती है 8-10 कुंटल प्रति एकड़ के हिसाब से निकल जाती है इसके अंदर तेल की मात्रा लगभग 40 %के आसपास पाई जाती है।

 

5 Bayer proagro 5210 ( बायर प्रो एग्रो 5210)

वैरायटी दूसरी वी राइट यू से अधिक समय लेती है अधिक समय लेती है इसका अर्थ यह है कि इसमें उत्पादन भी अधिक होता है ।

Bayer proagro 5210 की विशेषता

• इसकी हाइट लगभग 6 फिट होती है।

• इस वैरायटी के अंदर कीड़ों का प्रकोप बहुत कम होता है।

• वैरायटी का उत्पादन दूसरी वैरायटी उसे अधिक है।

• इसमें 13 से 15 कुंटल तक उत्पादन हो सकता है।

• मध्य प्रदेश हरियाणा गुजरात छत्तीसगढ़ पंजाब आदि के किसान इस वैरायटी को लगा सकते हैं।

आप लोगो के द्वारा पूछे गए सवाल

1 प्रश्न :- हाइब्रिड सरसों की पैदावार कितनी होती है?

उत्तर :- हाइब्रिड सरसों की पैदावार 20 से 30 क्विंटल तक हो सकती है यह आपके बीज के ऊपर भी निर्भर करता है कि आप कौन सा बीज इस्तेमाल करते हैं।

2 प्रश्न :- हाइब्रिड सरसों की वैरायटीया

उत्तर :- (1) Advanta 414 ( एडवांटा 414) यह

(2) Proagro 5222 (प्रोएग्रो 5222)

(3) Shriram 1666( श्रीराम 1666)

(4) Poineer 45S46 (पौईनर 45S460)

(5) Bayer proagro 5210 ( बायर प्रो एग्रो 5210)

(3) प्रश्न :- सरसों की बुवाई का सही समय क्या है?

उत्तर :- सरसों की बुवाई का सबसे अच्छा समय सितंबर के अंत में या अक्टूबर के प्रारंभ में है।

(4) प्रश्न :- सबसे ज्यादा पैदावार देने वाला ही सरसों की बीच कौन सी है?

उत्तर :- (1) Advanta 414 ( एडवांटा 414) यह

(2) Proagro 5222 (प्रोएग्रो 5222)

(3) Shriram 1666( श्रीराम 1666)

(4) Poineer 45S46 (पौईनर 45S460)

(5) Bayer proagro 5210 ( बायर प्रो एग्रो 5210)

(5) प्रश्न :- सरसों में कितने दिन में पानी देना चाहिए?

उत्तर :- सरसों में 28 से 25 दिनों मैं फूल आने से पहले आवश्यकतानुसार पानी देना चाहिए तथा दूसरा 70 से 80 दिनों के बाद कलियां बनते समय पानी देना चाहिए

नोट :- आप जिस भी तरह की खेती करना चाहते हैं या जिस भी बीज का इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी अपने आसपास के कृषि केंद्र में जाकर अवश्य लें।

इन्हे भी पढ़े

जैविक खेती क्या हैं jaivik kheti kya hai? 2023 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *