17 जून का यह राशिफल आपके लिए कितना शुभ कितना अशुभ होने वाला है जानेंगे पूरी डिटेल में
मेष राशि

मेष राशि के जातकों को आज अपने कार्य क्षेत्र में बड़े अधिकारियों की सहायता मिल सकती है आज इनके कमाई में बढ़ोतरी के आसार नजर आ रहे हैं पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे अगर राजनीति से जुड़े हुए हैं तो आज के दिन विदेश दौरे के सहयोग बन सकते हैं।
आज के दिन श्री कृष्ण की पूजा करके दिन की शुरुआत करनी है आपका दिन बहुत शुभ जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर दो घर से ग्रे कलर के वस्त्र पहनकर निकलना बेहद शुभ रहेगा
वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो अगर आप बिजनेसमैन है तो आपका दिन आपको बड़ा प्रॉफिट देकर जाएगा आज आपके सारे काम समय से पुरे होते नजर आ रहे हैं बल्कि आपने जो नहीं सोचे थे वह काम भी आज आपके पूरे होने के संयोग बन रहे हैं। आज आप लोगों को अपने गुस्से पर जितना अधिक हो सके उतना अधिक नियंत्रण रखना है।
भगवान श्री कृष्ण की पूजा करके दिन की शुरुआत करने से आज का दिन बेहद ही शुभ जाएगा आज आपका लकी नंबर है नंबर दो घर से ग्रे या भूरे रंग के कपड़े पहनकर निकलना बेहद ही शुभ होगा
मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को आज घर किसी का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है नौकरी पेशा लोगों के लिए आज अच्छे विकल्प सामने आ सकते हैं या उनके प्रमोशन के या फिर ट्रांसफर के भी सहयोग नजर आ रहे हैं। संतान पक्ष से भी आपको आज किसी तरह की खुशखबरी मिल सकती है। आज आपका व्यापार मुनाफा करता नजर आ रहा है।
माता तुलसी पर जल चढ़ाकर आज दिन की शुरुआत करेंगे दिन शुभ जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर साथ घर से मेहरून कलर के वस्त्र पहनकर निकलना बेहद ही शुभ रहेगा
कर्क राशि

अगर आप विद्यार्थी हैं तो आज आप परेशान रह सकते हैं अगर किसी ने किसी चीज की चिंता लगी रहेगी यह चीजें कई दिनों से आपके साथ हो रही है जिसका प्रभाव आज के दिन ही महसूस करेंगे समय आप लोगों के लिए काफी निराशाजनक और परेशान भरा रहेगा इसलिए आप ऐसे लोगों के साथ अधिक से अधिक समय बताएं जिनके साथ आपको रहना अच्छा लगता है जिनके साथ आपको अच्छा महसूस करते हैं अगर आप व्यापारी हैं नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो आज आपका दिन समान हो जाएगा
घर से तुलसी मां का पूजा करके निकलना रहेगा आप लोगों के लिए बेहद शुभ आज आप लोगों का लकी नंबर है नंबर 6 घर से नीले रंग के वस्त्र पहनकर निकलना रहेगा बेहद शुभ रहेगा
सिंह राशि

आज आप लोगों के घर पर आपका कोई मित्र आ सकता है किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले आप अपने आसपास के लोगों या जिन पर आप विश्वास करते हैं उन लोगों की सलाह जरूर ले ले आज आपके घर पर किसी बुजुर्ग व्यक्ति को घुमाने ले जाने का विचार हो सकता है आज आपका मन पूजा पाठ में भी अधिक लग सकता है
दिन की शुरुआत मां भगवती की पूजा अर्चना से शुरू करें दिन बेहद शुभ जाएगा आज आपका लकी नंबर है नंबर 9 घर से आसमानी रंग के वस्त्र पहनकर निकलना बेहद शुभ रहेगा
कन्या राशि

आज आपके कामों में आपके आसपास के लोग आपकी सहायता करते हुए नजर आ रहे हैं अगर आप राजनीति से जुड़े हुए हैं तो कोई नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है सिनेमा या मीडिया से जुड़े लोगों के पास आज बहुत अधिक काम होगा माता-पिता अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए अपने बेटे या बेटी के विवाह पर विचार कर सकते
अगर आज गौमाता को भोजन कराकर दिन की शुरुआत करेंगे तो आज का दिन बहुत अच्छा जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 1 घर से हरे रंग का वस्त्र पहनकर निकालना रहेगा बेहद शुभ
तुला राशि

आज अपने उच्च अधिकारी से बात करते समय अपने व्यवहार पर अधिक ध्यान दें नहीं तो आपके सीनियर आपकी किसी बात से बुरा मान सकते हैं आपको परिवार के किसी काम से आज यात्रा करनी पड़ सकती है किसी पुराने दोस्त से आपकी आज मुलाकात है उससे आपकी बात हो सकती है और यह मुलाकात या बात आपके लिए फायदेमंद होगी
भगवान शिव की पूजा करके आज के दिन की शुरुआत करें दिन शुभ हो जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 8 घर से हरे या सफेद रंग के वस्त्र पहन कर निकलना रहेगा बेहद ही शुभ
वृश्चिक राशि

गणेश की पूजा करके दिन की शुरुआत करेंगे दिन अच्छा जाएगा आज आपका लकी नंबर है नंबर एक घर से सफेद रंग के वस्त्र पहनकर निकालना रहेगा आप लोगों के लिए बेहद शुभ
कोई नजदीकी आपको ऐसी सलाह दे सकते हैं जो आपके करियर के लिए फायदेमंद होगी अगर आप बिजनेसमैन या छोटे-मोटे व्यापारी हैं तो आज आप कुछ ऐसे निर्णय लेंगे जिससे भविष्य में आगे चलकर आपको फायदा होगा अगर लव रिलेशनशिप में है तो आज आप दोनों इमोशनल नजर आ रहे हैं।
धनु राशि

आज का दिन आप लोगों के कुछ ना कुछ तरक्की दिला कर जाएगा माता-पिता का साथ मिलता रहेगा अगर कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो वहां आपके पक्ष में होगा मान सम्मान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा
आज अगर आपसे दिन में कोई भी गरीब टकरा जाए तो उसकी मदद अवश्य कीजिए दिन अच्छा जाएगा आज आपका लकी नंबर है नंबर 4 घर से नीले रंग के वस्त्र पहनकर निकलना रहेगा बेहद ही शुभ
मकर राशि

अगर आपके परिवार में किसी भी तरह का कार्यक्रम है तो आप उन लोगों से मिलेंगे जिन लोगों से आप बहुत दिनों से मिले नहीं है अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज आपको अच्छे विकल्प मिल सकते हैं अगर आप किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो इसमें आज आपको लाभ होता नजर आ रहा है अगर आप शादीशुदा हो तो आपके और आपके पार्टनर के बीच तनाव बढ़ सकता है बिना किसी वजह से लड़ाई झगड़े भी हो सकते हैं
मां भगवती की पूजा करके दिन की शुरुआत करें आज का लकी नंबर है नंबर 4 घर से नीले रंग के वस्त्र पहनकर निकलना बेहद ही शुभ होगा
कुंभ राशि

आप खुद में बहुत अधिक उत्साहित महसूस करेंगे किसी नई जगह पर आज आप लोगों का जाना हो सकता है अगर आप लोग इंजीनियर है तो आप लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा जाएगा आप लोगों को कई तरह के एक्सपीरियंस हो सकते हैं
पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करने से दिन अच्छा जाएगा आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 9 घर से पीले रंग के वस्त्र पहन का निकलना रहेगा बेहद शुभ
मीन राशि

नौकरी में बदलाव करने का सोच सकते हैं विदेश यात्रा के योग बने हुए हैं जिसे आप की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत हो सकती है मायके पक्ष से आपके रिश्तेदार आपके लिए कुछ समस्या पैदा कर सकते हैं आपके पिता की सेहत पर भी आज बुरा असर पड़ सकता है पिता से विवाद होने की भी आज पूरी संभावना है।
भगवान विष्णु की पूजा करते दिन की शुरुआत करें दिन अच्छा जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 5 घर से गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर निकलना रहेगा बेहद ही शुभ