19 जून का यह दिन आपकी राशि के लिए कितना शुभ है कितना अशुभ है। जाने
मेष राशि

मेष राशि वालों के प्रेम संबंध में आज सुधार नजर आ रहा है अगर आप लोगों का लड़ाई झगड़ा चल रहा था तो आज वह बेहतर हो सकता है जिनकी शादी नहीं हुई है उनकी शादी को लेकर आज घर में चर्चा हो सकती है व्यापार में किसी नए आईडिया की वजह से लाभ हो सकता है।
माता पिता का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें दिन शुभ जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 4 घर से नीले रंग के वस्त्र पहनकर निकलना आप लोगों के लिए बेहद शुभ रहेगा
वृषभ राशि

आज आप लोगों के स्वास्थ्य में सुधार नजर आ रहा है अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही करते हैं तो यहा फिर से खराब हो जाएगी आज आप लोगों को समय और पैसा दोनों की अहमियत का एहसास होगा। आप लोगों के साथ आज कुछ ना कुछ ऐसा होगा या कोई व्यक्ति आपको कुछ कह देगा जिस वजह से आपको ऐसा लगेगा कि वक्त रहते हमने कुछ किया नहीं था इसलिए इस व्यक्ति ने मुझे ऐसा कह दिया आज आप किसी वजह से अपने परिवार वालों को नाराज कर सकते हैं।
सुबह सूर्य देव की पूजा करके दिन की शुरुआत करें आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 9 घर से पीले रंग के वस्त्र पहनकर निकलना रहेगा शुभ
मिथुन राशि

आज आप कहीं घूमने का विचार कर सकते हैं परिवार में छोटी मोटी अनबन आपको परेशान कर सकती है। अपने स्वास्थ्य पर आप लोगों को आज ध्यान देने की आवश्यकता है।
गाय माता को गुड खिलाकर दिन की शुरुआत करें दिन अच्छा जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर है नंबर 6 घर से लाल रंग के या केसरी रंग के वस्त्र पहनकर निकाल बेहद ही शुभ होगा
कर्क राशि

अगर आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित है तो आज आपको उसमें काफी सुधार नजर आएगा आज लोगों के खर्चे थोड़े बढ़ सकते हैं। आज घर परिवार में किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है।
सूर्य देव की पूजा करके दिन की शुरुआत करें आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 7 घर कैसे सफेद रंग के वस्त्र पहन कर निकले अच्छा होता
सिंह राशि

आज पारिवारिक मुद्दों में बाहर के लोग दखलअंदाजी करते हुए नजर आएंगे और यही लोग चाहेंगे कि आपका बुरा हो। व्यापार करने वालों के लिए दिन ठीक रहेगा ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होंगे। घर में वाद विवाद होने के कारण किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है इसलिए प्रयास करें कि घर में किसी तरह का वाद विवाद ना हो।
भगवान शंकर की पूजा करके दिन की शुरुआत करें दिन अच्छा जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर है नंबर 9 घर से ऑरेंज कलर के वस्त्र पहनकर बेहद शुभ रहेगा
कन्या राशि

धन के मामले में आज आप लोगों के लिए दिन बेहद शुभ रहेगा आय मे वृद्धि होने से मन खुश रहेगा व्यापार में भी अच्छे लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं। किंतु प्रेम संबंध में आपको थोड़ी सावधानी दिखाने की आवश्यकता है। परिवार में आज कुछ गंभीर मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
भगवान शिव की पूजा करके दिन की शुरुआत करें दिन शुभ जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर है नंबर 2 घर से पीले रंग के वस्त्र पहनकर निकलना बेहद शुभ रहेगा
तुला राशि

आज आप लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं इसलिए आज आप लोगों के सारे काम पूरे होंगे और समय से पहले पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं। प्रेम संबंध में आज आप लोगों का दिन अच्छा रहेगा। आज आप लोगों को अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलते हुए दिखाई देंगे।
आप किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं दिन अच्छा जाएगा आप लोगों का लकी नंबर है नंबर है घर से आसमानी नीले रंग के वस्त्र पहनकर निकलना बेहद शुभ रहेगा
वृश्चिक राशि

आज आप लोगों की मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपके सरकारी कामों में आपकी बेहद सहायता कर सकते हैं या जो काम अटके हुए थे उनमें वह आपकी सहायता कर सकते हैं। अगर आप अपनी मेहनत जारी रखेंगे तो आज आपको हर जगह दुगना लाभ होता हुआ नजर आएगा आज आपको किसी भी तरह से फालतू की बातें करने से बचना चाहिए
मां भगवती की पूजा करके दिन की शुरुआत करें दिन बेहद शुभ जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर है नंबर 7 घर से लाल या मेहरून कलर के वस्त्र पहन कर निकालना बेहद ही शुभ होगा
धनु राशि

परिवार में अपने कर्तव्यो को समझते हुए आप समय देंगे आज आप अपने अंदर किसी प्रकार का नया बदलाव महसूस करेंगे। किसी तरह की रणनीति बनाकर आज आप अपना काम शुरू कर सकते हैं या फिर आने वाली चीजों के लिए आप रणनीति बना सकते हैं।
मां तुलसी पर जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करें दिन अच्छा जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 7 घर से स्लेटी कलर के वस्त्र पहनकर निकालना बेहद ही शुभ होगा
मकर राशि

किसी भी वाद-विवाद में बीच में ना पड़े नहीं तो उल्टा इससे आपको ही नुकसान होगा। अगर आप किसी तरह का व्यापार करते हैं या नौकरी करते हैं तो आपका दिन आज ठीक-ठाक जाएगा आप लोगों के सामने आज कई तरह के विकल्प भी आ सकते हैं। आलस आप लोगों का नुकसान करा सकता है इसलिए अलग से दूर रहें।
हनुमान भगवान की पूजा करके दिन की शुरुआत करें दिन शुभ जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 2 घर से ग्रे कलर के वस्त्र पहनकर निकलना बेहद ही शुभ होगा
कुंभ राशि

आज आप लोगों को अपने किसी करीबी से नए व्यापार के बारे में आइडिया मिल सकता है इस आईडिया पर काम अवश्य कीजिऐ अगर पार्टनरशिप भी करनी पड़े तो कर लीजिए इससे आपको लाभ होगा। आज आप नई ऊर्जा के साथ नई चीजें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज आप लोगों को पता चल जाएगा कि मेहनत कम करना है दिमाग ज्यादा चलाना है जिसकी वजह से आपको अधिक फायदा होगा
मां दुर्गा की चालीसा पढ़ कर दिन की शुरुआत करें दिन शुभ जाएगा आज आप लोगों का लकी नंबर रहेगा नंबर 5 घर से लाल या गुलाबी कलर के वस्त्र पहनकर निकलना बेहद ही शुभ होगा
मीन राशि

आज के दिन घर परिवार में किसी तरह से कार्यक्रम करने पर विचार हो सकती है घर में ज्यादा काम होने की वजह से आज आप थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई करते हुए नजर आ रहे हैं बाकी मामलों में आज आपका दिन ठीक रहेगा
गायत्री मंत्र पढ़कर दिन की शुरुआत करें आपका लकी नंबर नंबर की 3 है। घर से हरे या सफेद रंग के वस्त्र पहनकर निकलना शुभ होगा।