छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़े निर्देश
छत्तीसगढ़ रायपुर शहर में शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक व शिक्षक एवं व्याख्यान की भर्ती शुरू है । इस शिक्षक भर्ती के संबंध में 4 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था राज्य शासन ने अतिथि शिक्षक को बोनस अंक दिए जाने का निर्णय लिया है। कुछ समय बाद इसमें भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी अतिथि शिक्षकों को सूचित किया है कि वे 20 जून 2023 तक अपना बोनस अंक हेतु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। दिए गए तारीख के बाद प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर भी किसी तरह का कोई विचार नहीं किया जाएगा इसलिए दिए गए तारीख के अंदर ही प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। साथ ही राज्य शासन के आदेश के अनुसार प्रदेश में 12000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।
12 मई 2023 को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बोनस अंक दिए जाने की विस्तृत प्रक्रिया निर्धारित की गई है उसके बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
आपके काम की खबर 👇 पढ़े जरूर