Big Biss OTT 2 || जीया की हरकत पर भड़के फैंस कहां है इसमें सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है क्या ?

Big Boss के घर में Ticket To Finale का टास्क जारी है आप सभी को पता ही होगा कि इस Ticket To Finale टास्क में जो भी जीतेगा वह सीधे फाइनल में चला जाएगा कल Big Boss के घर में टास्क हुआ जिसमें 3 टीमें बनाई गई टीम (A) मे आशिका, अविनाश, और जैद थे वहीं दूसरी टीम टीम (B) में अभिषेक, मनीषा और पूजा भट्ट थी टीम (C) में एलविश यादव, जिया और बेबी थे जिनमें इन्हें टास्क दिया गया था कि यह कुछ ऐसा करेंगे जो वायरल होगा जिसे टीम (क) यानी कि एलविश यादव की टीम ने जीता था टीम के जीतने के बाद फाइनल के लिए अब एलविश यादव जिया और बेबिका के बीच कंपटीशन होगा यह कंपटीशन शुरू हो चुका है जिसमें टिकट टू फिनाले पाने के लिए जिया कर रही है।

Big Boss OTT 2 Ticket To Finale || Big Bos में जिया को जिताने के लिए चली गयी चाल

Big Boss OTT 2 Manisha Rani नहीं उठाए Nomination पर सवार ?

अभिषेक का इस्तेमाल और सारी हदों को वह पार कर रही हैं जिसके बाद फैंस को काफी बुरा लग रहा है। खासकर अभिषेक और मनीषा का फ़ेन्स को कल एक टास्क हुआ था उसमें जिया ने अभिषेक को I Like You कह दिया उसके बाद यह बात अभिषेक को काफी अजीब लगती और वह इस बारे में एलविश को बताते भी हैं एलविश इस पर ये कहना होता है कि यह तेरे बारे में कुछ भी नहीं जानती ऐसे कैसे कोई किसी को I Like You कैसे बोल सकता है। एलविश का कहना था कि उसे तेरे गेम से प्यार हो गया है ।

पर जिया ने आज सारी हदें पार कर दी आज जिया ने अभिषेक का टॉवेल इस्तमाल करना शुरू कर दिया अभिषेक को यह बात पता चली तो भी बहुत ज्यादा गुस्सा होने लगे उसके बाद जिया वाह कुछ हलवा बनाकर लाती है और उसे अभिषेक अपने हाथों से खिलाने लगती है । जीससे फैंस का कहना है कि जिया टास्क पाने के लिए यह सब कर रही है जिया Big Boss OTT 2 Ticket To Finale पाने के लिए यह सब कर रही है एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है कि जिया के अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है।

Big Boss Ott 2 मे elvish yadav है। fan’s के favourite

Leave a Comment