मनीषा रानी Big Boss ने के ऊपर सवाल उठाए हैं क्योंकि Big Boss ने इस बार बहुत गंदी चाल चली है। लगातार दो हफ्तों से Big Boss मनीषा रानी को टारगेट कर रहे हैं और यही टारगेट कहीं ना कहीं कंटेस्टेंट भी कर रहे हैं मनीषा रानी को
वीकेंड के वार में जब सलमान खान आए थे तब उन्होंने मनीषा रानी को बुरी तरह से टारगेट किया और उन्हें काफी डिमोटिवेट किया मनीषा रानी की इमेज खराब करने के लिए यहां Big Boss द्वारा कुछ क्लिप्स दिखाई गई जिसे देखकर घरवाले मनीषा रानी को टारगेट करने लगे
मनीषा रानी सभी चीजें जानती है मनीषा रानी जो करती है वह स्क्रिप्टेड होता है मनीषा रानी रियल नहीं खेल रही है इस तरह के रीजन देकर मनीषा रानी को नॉमिनेट किया जा रहा है।
फिलहाल इस हफ्ते मनीषा रानी और आशिका भाटिया दोनों Nominat हुए हैं जिस पर मनीषा रानी का कहना है कि पहली बार 45 दिनों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि घर में सिर्फ दो ही लोग Nominat हुए हैं क्योंकि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कभी 5 तो कभी 6 इस तरह से घर में Nomination चलती आ रही थी लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है की किसी दो लोगों को Nominat किया गया है।
देखा जाये तो यहां बेबीका को भी Nomination मे 3 वोट मिले थे फिर भी बेबीका को Nomination में नहीं डाला गया क्योंकि आशिका और मनीषा के साथ अगर बेबीका आ जाती तो जाहिर सी बात है कि बेबीका ही बाहर जाती पर Big Boss को अभी घर से बेबीका को निकालना नहीं था तो यह बहुत ही सोची समझी साजिश थी Big Boss की मनीषा और आशिका के खिलाफ यहां पर Big Boss कौन सी गंदी चाल चल रहे है किसको घर से एलिमिनेट करेंगे या देखना होगा यह बात मनीषा को समझ आ गई है उन्हें दाल में कुछ काला लग रहा है मनीषा को लग रहा है कि वह घर से जा सकती है वहीं आशिकों को भी लग रहा है। वह भी घर से जा सकती है अब देखना यह रहेगा कि इस हफ्ते घर से से कौन बाहर आयेगा