फाइनेंस कोर्स पैसे से संबंधित एक्टिविटी जैसे इन्वेस्टिंग सेविंग बौरोइंग और फोरकास्टिंग के मैनेजमेंट से डील करते हैं यह कोर्स मोस्ट वैल्युएबल कोर्स इसमें से एक है क्योंकि हर इंडस्ट्री की बैकबोन फाइनेंस को माना जाता है और इसलिए फाइनेंस मैनेजर की पोजीशन भी मोस्ट चैलेंजिंग मानी जाती है बड़े-बड़े कंपनियों और गवर्नमेंट एजेंसी के फाइनेंस की देखरेख करने के लिए इतना बड़ा जिम्मा फाइनेंस मैनेजर के कंधों पर होता है फाइनेंस मैनेजर ऐसे प्रोफेशनल होते हैं जो कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट को हेल्दी रखते हैं यह केवल कैशफ्लो को ही नहीं ट्रैक नहीं करते बल्कि फाइनेंसियल रिपोर्ट को भी तैयार करते हैं फाइनेंस मैनेजर का रोल बहुत ही इंपॉर्टेंट और जो जिम्मेदारी भरा होता है और हर कंपनी को ऐसे मैनेजर की जरूरत पड़ती ही है तो ऐसे में आप भी अगर फाइनेंस में इंटरेस्ट रखते हैं और इस तरह की पोजीशन पर खुद को देखना चाहते हैं तो आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे
हम इसमें आपको फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए कुछ जरूरी जानकारियां देंगे :-
फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए आपके पास फाइनेंसियल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्रीस होनी जरूरी है इस पोजीशन में पहुंचने के लिए आपको फाइनेंसियल मैनेजमेंट को समझना होगा इसीलिए आप यह कोर्सेज कर सकते हैं |
(1) Master of business administration (finance)
(2) Master of financial controls (mfc)
(3) Post graduate diploma in financial management ( pgdfm)
मास्टर डिग्री प्रोग्राम 2 साल का होता है जबकि पीजी डिप्लोमा 1 साल का होता है इन कोर्स में एडमिशन aptitude test aor group discussion aor interview के बेस पर मिलता है फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए फाइनेंस में मास्टर डिग्री होना बहुत जरूरी है या तो आप जान ही गए हैं लेकिन मास्टर डिग्री तक पहुंचने का रास्ता कैसा होगा मतलब फाइनेंस में मास्टर डिग्री लेने के लिए आपको कौन सी एलिजिबिलिटी कंडीशन पूरी करनी होगी हम बताते हैं|
इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है आप किसी भी कॉलेज से डिग्री ले सकते हैं और ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के लिए आपको ट्वेल्थ क्लास पास करनी होगी जो किसी भी स्कूल से हो सकती हैं इन कोर्सेज में एडमिशन का प्रोसेस इंस्टिट्यूट के अकॉर्डिंग अलग-अलग भी हो सकता है बहुत से इंस्टिट्यूट इन एग्जाम्स टेस्को के बेस पर ही स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं आई आई एम एस द्वारा कनेक्ट किए जाने वाला cat all India managment association ka MAT और Xavier इंस्टिट्यूट का XAT कुछ इंस्टिट्यूट इन कोर्सेज मैं एडमिशन के लिए अपने इंस्टिट्यूट का एग्जाम भी करवाते हैं फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए एक ऑप्शन हमने आपको बता दिया कि किसी भी स्कूल से ट्वेल्थ क्लास पास करके और ग्रेजुएशन पास करने के बाद मास्टर्स डिग्री या पीजी डिप्लोमा करना होता है|
इसके अलावा फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए दूसरा ऑप्शन भी है जिसके लिए आप 12वीं पास किसी भी स्कूल से करने के बाद उसके बाद भी कॉम BFIA ( Bachelors in financial and investment analysis )
इसके बाद प्रोफेशनल कोर्स जैसे कि सीए CA chartered accountant CFA ( chartered financial analysis )
MFC ( masters in finance control )
यह सभी चीजें आप कर सकते हैं जिसके बाद फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए अपने सपने पूरे कर सकते हैं इस पोजीशन तक पहुंचने के लिए आपके पास एक और ऑप्शन है जिसके लिए आपके पास ट्वेल्थ क्लास मैं साइंस पीसीएम या कॉमसो जिसमें मैथ्स और इकोनॉमिक्स शामिल है इसके बाद आप BA in Economics ya business Economics कर सकते हो या B.Sc Mathematics से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं ग्रेजुएशन के बाद आप फाइनेंस मैनेजमेंट या मास्टर फाइनेंस कंट्रोल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हो इस तरह आप इन तीन ऑप्शंस में से किसी एक ऑप्शन को चुनकर फाइनेंसियल मैनेजर बनने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं मल्टी नेशनल बैंक बिजनेस हाउस एक्सपोर्ट हाउसेस फाइनेंसर इंस्टिट्यूशन और ट्रेडिंग फॉर्म्स में एंट्री लेवल जॉब्स रिक्वायर्ड क्वालीफिकेशन एमबीए फाइनेंस मास्टर इन फाइनेंस कंट्रोल चार्टर्ड अकाउंटेंट होती है
एसएलटी लेवल से फिर मिडिल लेवल और फिर सीनियर लेवल तक पहुंचने में 10 साल का टाइम लग जाता है और आप जानते हैं की फाइनेंस रिलेटेड कोर्स करवाने के लिए इंडिया की कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम AIMA center for management education
ICFAI ( institute of chartered financial analysis of India)
IGNOU ( indira Gandhi national open university)
Institute of business management and research ( IBMR IPS )
Institute of management studies devi ahilya vishwavidyalaya
NMIMS school of management bengaluru
SIBM pune
Symbiosis institute of business management
Benaras
Hindu university
University of lucknow
AIMA ( all India management association )
Aligarh Muslim university aligarh
Department of bank management alagappa institute of management
Tamil nadu
एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटी बात करें तो फाइनेंस मैनेजमेंट लार्ज नेशनल और मल्टीनेशनल बिजनेस और ट्रेडिंग फॉर्म्स फाइनेंस और निजी कंपनी बैंक और कंसलटेंसी वर्क करते हैं बड़े-बड़े ऑर्गेनाइजेशंस में फाइनेंस मैनेजर सेपरेट सेक्शंस हैंडल करते हैं जैसे कि मैनेजर इन चार्ज कास्टिंग बिजनेस मैनेजर कमर्शियल मैनेजर मैनेजर इनडायरेक्ट एंड डायरेक्ट टैक्सेशन और फाइनेंसर इंस्टिट्यूशन में वर्क करते हैं फाइनेंस मैनेजर का प्रोफाइल समझना भी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा इसीलिए आप फाइनेंस मैनेजर के जॉब प्रोफाइल के बारे में जान लेते हैं फाइनेंस मैनेजर treasurer controllers credit managers cash managers
treasury managers
Merchant bankers
Equity analysts
के रूप में काम करते हैं फाइनेंस मैनेजर लगभग हर सेक्टर में काम करते हैं क्योंकि हर सेक्टर फाइनेंस सेक्टर से ही चलता है जैसे फाइनेंस एजुकेशन हेल्थ केयर मैन्युफैक्चरिंग कम्युनिकेशंस और ट्रैवल फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट में कुछ स्किल्स का होना भी बहुत जरूरी है जैसे कि superior analytical and logical ability skills for planning interpreting & predicting
Good communication and negotiating skills
Mathematical expertise :-
और जहां सैलरी की बात है फाइनेंस मैनेजर को अपने स्किल्स और एक्सपीरियंस के बेस पर 400000 से लेकर 18 लाख पर मंथ एनुअल तक सैलरी मिलती है दोस्तों फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए इस कोर्स को समझने के बाद इस पोजीशन में पहुंचने के लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है लेकिन यह ध्यान रखिए अगर आप फाइनेंस और मैथमेटिक्स अच्छे समझ रखेंगे तो इस पोजीशन में पहुंचना आपके लिए काफी आसान हो सकता है तो इसमें आप अगर अपना फाइनेंस फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो तो स्कूल लेवल से ही ऐसे सब्जेक्ट चुनिए जिसमें आपको फाइनेंस के फील्ड में एक्सपर्ट बना सके और इस पोजीशन में पहुंचने का डिसीजन बाद में ले पाए तो रिक्वायर्ड डिग्री देखकर इस पोजीशन तक पहुंच सकते हैं और इस फिल्म में होने के लिए जरूरी इसके उसका होना भी जरूरी है
Read More 👇👇👇👇👇
3 Best Passive Income Ideas 2023/ 2023 के लिए 3 सबसे अच्छे पैसिव इनकम Idea
आज हमने सीखा :-
मैं आशा करता हूँ आप लोगों को(Finance manager कैसे बने) के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा.
मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.लेकिन फिर भी अगर आपको हमारी इस पोस्ट मैं आशा करता हूँ आप लोगों को Finance manager कैसे बने in hindi में कहीं कोई कमी दिखाई दे तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे और हमें उस कमी को सुधारने में मदद करें ,धन्यवाद.यदि आपको मेरी यह लेख अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.