क्या आपके हाथ में है राजयोग ? जाने राज योग की निशानियां |Rajyog in your Palm line

palm line हाथो की रेखा

आज हम आपको बताएंगे कि आपके हाथों की लकीरों में वह पांच ऐसे कौन से निशान है। इनको देखकर आप समझ सकते हैं कि आपका जीवन सामान्य नहीं रहेगा आपके भाग्य में राजयोग लिखा हुआ है और यह राजयोग किस तरह का होगा इसके बारे में हम आपको इस ब्लॉक में बताएंगे

सबसे पहले राजयोग को लेकर आपके मन में जो दुविधा होती है उसको दूर करना चाहते हैं राजयोग कर दिया नहीं होता कि हर चीज अच्छी अच्छी हो हर चीज में आपको राजा जैसा जीवन मिले या खूब धान मिले राजा के जीवन में भी समस्या होती है।

तो हम आपको बताते हैं ऐसे 5 लक्षण जिससे आप समझ पाएंगे

(1) लक्षण

WhatsApp Image 2023 07 06 at 7.45.37 PM HindiGyan.Net क्या आपके हाथ में है राजयोग ? जाने राज योग की निशानियां |Rajyog in your Palm line

अगर आपकी जीवन रेखा से आपके मस्तिष्क रेखा निकलती है और निकल कर थोड़ा आगे जाकर नीचे की तरफ मुड़ जाती है या फिर दो मुखी हो जाती है और आप की सबसे छोटी उंगली के नीचे का भाग उठा हुआ है तो इसका अर्थ है आपका राजयोग है और यह फलित होता है। यह राजयोग आपको बहुत अधिक बुद्धिमान बनाता है। ( palm line )

 यह आपको एक सर्वश्रेष्ठ बुद्धि प्रदान करता है आप सोच समझकर फैसले करते हैं आप लोगों को समझाते हो तो वह जल्दी सीख जाते हैं। जब सब परेशान होते हैं तो आप परेशान नहीं होते आप सोचते हैं कि आप हर परेशानी से जल्दी बाहर निकल जाएंगे इस बौद्धिक क्षमता के साथ अगर आप किसी चीज की पढ़ाई कर रहे हैं उसमे आपको सफलता मिल सकती है

 या फिर अगर आप कोई व्यापार कर रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं तो अपने प्रतिद्वंद्वियों को कैसे मात देनी है उनसे कैसे आगे निकलना है इस चीज में आप आगे रहेंगे यह राजयोग आपकी बौद्धिक क्षमता को बहुत अधिक बढ़ाता है। अगर यह चीज फलीत वनहीं होगी तो यह केवल इसलिए फरीत नहीं होगी कि आप अपने जिन दोस्तों के साथ उठते बैठते हैं वह बड़े ही मंदबुद्धि हैं।

(2) लक्षण

WhatsApp Image 2023 07 06 at 7.45.37 PM 1 HindiGyan.Net क्या आपके हाथ में है राजयोग ? जाने राज योग की निशानियां |Rajyog in your Palm line

यह दूसरा राजयोग आपको अपनी भाग्य की रेखा में देखना है। अगर आप की भाग्य रेखा बिल्कुल नीचे से शुरू हो रही है और वह ऊपर तक जा रही है और ऊपर जाकर डिशूल बनना चाहिए आप की भाग्य रेखा शनि पर्वत पर जा रही है और उसमें त्रिशूल नहीं बना है यह अच्छी बात नहीं होती है। लेकिन अगर उस में त्रिशूल बन जाता है तो यह बहुत ही ज्यादा अच्छी बात होती है इस तरह की रेखा को राजयोग की रेखा कहा जाता है ( palm line )

 अगर इस तरह के व्यक्ति लोहे के या स्टील के काम शुरू करते हैं या फिर विदेश जाकर कोई काम करते हैं या ऑनलाइन किसी काम को करें तो इन्हें बहुत अधिक सफलता प्राप्त होती है इन्हे आभूषणों का व्यापार भी सूट करता है। यह राजयोग तभी फलित होगा जब आप शनि के कार्य करेंगे शनि से जुड़कर जब कार्य करेंगे यह आपको करोड़पति बना देगा

(3) लक्षण

WhatsApp Image 2023 07 06 at 7.45.38 PM HindiGyan.Net क्या आपके हाथ में है राजयोग ? जाने राज योग की निशानियां |Rajyog in your Palm line

आप की भाग्य रेखा कहीं से भी शुरू हो कर शनि पर्वत तक जाती है और आपकी हथेली के बीच से शुरू हो कर या नीचे से या फिर कहीं से भी शुरू हो कर यह आपके शनी पर्वत को छुती है और उसका एक छोर सूर्य पर्वत की तरह और दूसरा छोर बृहस्पति पर्वत की तरफ होता है। तो यह राजयोग होता है इन्हें महंगी चीजें बहुत अधिक पसंद होती है इन्हें सारी चीजें नयी चाहिए होती है। ये कभी पुरानी चीजों को खरीदना पसंद नहीं करते सूर्य पर्वत का भाग्य रेखा से जुड़ जाना ही मान सम्मान और बहुत अधिक प्रसिद्धि दिलाता है ( palm line )

यह एक अच्छे अभिनेता या फिर राजनेता हो सकते हैं या बहुत अधिक प्रसिद्ध व्यापारी हो सकते हैं। यह कुछ भी काम करेंगे इन्हें मान सम्मान प्राप्त होगा और यह अधिक लोकप्रिय होंगे और इसी लोकप्रियता के चलते इनका कार्य चलेगा अगर आप कोई भी कार्य कर रहे हैं तो जरूरी है कि आज के युग में आप खुद को सोशल मीडिया पर लेकर आए अपने व्यक्तित्व को लोगों के सामने रखने का प्रयास करें आपका या राजयोग फलीत हो जाएगा

(4) लक्षण

WhatsApp Image 2023 07 06 at 7.45.39 PM HindiGyan.Net क्या आपके हाथ में है राजयोग ? जाने राज योग की निशानियां |Rajyog in your Palm line

सबसे पहले इसमें आपको अपनी मस्तिष्क रेखा देखनी है मस्तिष्क रेखा कैसे भी हो छोटी हो बड़ी हो लंबी हो जरूरी यह है कि अनामिका रेखा से एक रेखा निकलकर आपकी मस्तिष्क रेखा को अगर छुती है तो यह राजयोग है। इसमें सूर्य की ऊर्जा आपके मस्तिष्क को छुती है ऐसे व्यक्ति थोड़े घमंडी प्रवित्ति के होते हैं ऐसे व्यक्ति किसी से डरते नहीं है। अगर इस व्यक्ति ने ऐसा कोई कार्य किया जिसमें इसे किसी प्रकार का आर्डर दिया जा रहा है

 तो यह व्यक्ति कभी भी राज योग फलित नहीं कर पाएगा इस व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से अपनी मस्तिष्क की क्षमता का इस्तेमाल करना चाहिए और इस व्यक्ति के रिश्ते बड़े लोगों से आसानी से बन जाते हैं। ऐसे व्यक्ति बहुत अधिक विश्वासपात्र होते हैं आप इन व्यक्ति को अपना राज भी बता सकते हैं। ( palm line )

(5) लक्षण

WhatsApp Image 2023 07 06 at 7.45.40 PM HindiGyan.Net क्या आपके हाथ में है राजयोग ? जाने राज योग की निशानियां |Rajyog in your Palm line

इसमें हम आपको कई तरह की रेखाओं के बारे में बताएंगे तो इन्हें आप कई तरह से देख सकते हैं।

(1)आप की जीवन रेखा दो भागों में बटी हुई है।

    • अगर इस तरह की आप की रेखा बनती है तो आप को कहीं दूर जाकर व्यापार कर सकते हैं। या किसी तरह की नौकरी कर सकते हैं इसमे आप को बहुत अधिक सफलता मिलेगी या आप कोई ऐसा कार्य कर सकते हैं जिसमें आपका सामान विदेशों में वितरित होगा। ( palm line )

(2) अगर चंद्र पर्वत से कोई लाइन निकली है। और वह लंबी हो गई है।

    • अगर आप की इस तरह की रेखा है तो आप फूड इंडस्ट्री में काम करके आपका राज योग फलित कर सकते है। यह कार्य भी आपको अपने घर से दूर रहकर ही करना पड़ेगा क्योंकि यह विदेश की रेखा है और यह रेखा दर्शाती है कि आप बहुत अधिक ट्रैवल करने वाले हैं अपने जीवन में

(3) अगर नीचे से आपकी एक भाग्य रेखा निकल रही है और वह भाग्य रेखा आपके सबसे छोटी उंगली की तरफ जा रही है।

    • अगर आपकी इस तरह की रेखा है तो यहां आपको व्यापार करना ही पड़ेगा अगर आप किसी तरह की नौकरी कर रहे हैं तो यह रेखा का कोई मतलब नहीं आता व्यापार करने पर यह राज योग फलित होगा। ( palm line )

यह जानकारी आपके काम की हो सकती है।

इस बार 8 सावन सोमवार शिवजी करेंगे हर मनोकामना पूरी 12 राशियों के 12 शिव मंत्र जाप

महादेव को बेहद पसंद है। यह 08 पत्ते, सावन सोमवार में चढ़ाने आपको मिलेगा मनचाहा फल

Navratri vrat Katha: नवरात्र व्रत की पावन व्रत कथा विस्तार से

वैभव लक्ष्मी व्रत विधि

अवश्य पढ़ें

Hindi Gyan मे आपका स्वागत है। इस ब्लॉक को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर हमसे कोई भी गलती हो गई हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम अपनी गलती सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे हम आपके लिए रोज इसी तरह की नई-नई जानकारियां लाते रहते हैं तो इसी तरह की और भी रोचक जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप पर भी हमसे जुड़ सकते हैं ।

Leave a Comment